अहमदाबाद/सूरत। गांधीनगर में गिफ्ट सिटी के बाद अब सूरत के डायमंड बुर्स में शराब में ढील देने की तैयारी चल रही है। राज्य सरकार इस पर विचार कर रही है और अगले एक-दो महीने में डायमंड बुर्स में भी नियमों के तहत शराब पीने की छूट दी जा सकती है। राज्य सरकार डायमंड रिसर्च एंड मर्केन्टाइल (ड्रीम) सिटी में व्यापारियाें को आकर्षित करने के लिए शराब निषेध कानून में ढील देने की योजना बना रही है।
सूत्रों के अनुसार डायमंड बुर्स में वैश्विक स्तर पर कारोबार होता है। यहां अनेकों विदेशी कारोबार के सिलसिले में आते हैं। डायमंड बुर्स की ओर से गिफ्ट सिटी की तरह यहां भी शराब की छूट देने की मांग की गई है। दिनेश नावड़िया ने बताया कि ड्रीम सिटी में शराबबंदी में ढील देने से अंतरराष्ट्रीय कारोबार का माहौल बनेगा। जीजेईपीसी के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय मांगुकिया ने कहा कि शराब में छूट देने से डायमंड बुर्स को फायदा होगा। बता दें, हीरा कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए सूरत में 2000 एकड़ में डायमंड बुर्स का निर्माण किया गया है। यहां इंटरनेशनल ट्रेडिंग होने की वजह से विदेशी कारोबारी भी आते हैं।