लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन मेरठ और बागपत में कांवड़ियों पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। शुक्रवार को मेरठ मंडल की मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी और आईजी नचिकेता झा ने मेरठ में बाबा औघड़नाथ मंदिर और बागपत में पुरा महादेव मंदिर में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए। इससे पहले गुरुवार को डीएम दीपक मीणा और एसएसपी विपिन ताड़ा ने हेलिकॉप्टर पर कांवड़ियों पर फूल बरसाए थे।
मंडलायुक्त और आईजी ने हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने के बाद मंदिर का सर्वे करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होने पर कांवड़िया हर्षित हो गए और बम-बम भोले के नारे लगाने लगे।
सीएमओ की ओर से सोशल मीडिया(X) पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने का वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा गया है- सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार प्रदेशभर में कांवड़ यात्रा सकुशल सम्पन्न हो रही है। श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेरठ के बाबा औघड़नाथ मंदिर और बागपत के पुरा महादेव मंदिर में कांवडियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।