अहमदाबाद। गुजरात में संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 61 हो गई है। अहमदाबाद शहर में चांदीपुरा वायरस से सबसे ज्यादा 6 बच्चों की जान जा चुकी है। 1 अगस्त को सुरेंद्रनगर के वस्तादी गांव के 11 साल के बच्चे की चांदीपुरा के कारण मौत हो गई। बच्चे का राजकोट के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। दो दिन पहले ही उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
गुजरात में चांदीपुरा वायरस के 56 पॉजिटिव केस हैं। साबरकांठा, अहमदाबाद, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अरावली, दाहोद में 6, कच्छ में 3, गांधीनगर, महिसागर, सूरत में 2, खेड़ा में 5, मेहसाणा में 5, पंचमहल में 7, जामनगर, मोरबी, वडोदरा, बनासकांठा, देवभूमि द्वारका, भरूच, पोरबंदर, पाटण में 1-1 केस दर्ज हुए हैं।
गुजरात में वायरल एन्सेफलाइटिस के कुल 148 मामले हैं। वायरल एन्सेफलाइटिस के कुल 27 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 60 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। कुल 21 जिलों में चांदीपुरा के पॉजिटिव केस पाए जा चुके हैं।