Wednesday, March 19, 2025
Homeअहमदाबादहाईकोर्ट ने कहा- ट्रैफिक, अवैध पार्किंग पर ठोस कार्यवाही करो, वस्त्राल में...

हाईकोर्ट ने कहा- ट्रैफिक, अवैध पार्किंग पर ठोस कार्यवाही करो, वस्त्राल में महिलाओं ने थाली बजाकर टूटी सड़कों का विरोध किया

अहमदाबाद। आवारा मवेशियों, खस्ताहाल सड़क-फुटपाथ पर अवैध पार्किंग के मुद्दे पर एडवोकेट अमित पांचाल द्वारा दायर अवमानना याचिका की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने राज्य, पुलिस और अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
न्यायमूर्ति ए. वाई कोगजे और न्यायमूर्ति समीर जे. दवे की खंडपीठ ने सरकार, पुलिस व्यवस्था और एमयूसीओ फटकार लगाते हुए कहा कि नागरिक उन्हें असुविधा के लिए टैक्स नहीं दे रहे हैं। पीठ ने यातायात और अवैध पार्किंग के मामले में सख्त और परिणामी कार्रवाई करने के लिए एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर इस मामले में कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई तो राज्य के मुख्य सचिव को गुरुवार को हाईकोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होना होगा।
हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना के मामले में भी पीठ ने सरकार को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि अगर पुलिस अधिकारी हाईकोर्ट के आदेश को मानने से इनकार करते हैं तो इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हाल ही में मेमनगर इलाके में पटेल गर्ल्स हॉस्टल और दिव्यपथ हाईस्कूल के पास सार्वजनिक सड़कों पर लक्जरी बसों की अंधाधुंध पार्किंग के संबंध में घाटलोडिया पीआई वीडी. मोरी से शिकायत की गई थी।
बता दें, शहर में लग्जरी बसों के प्रवेश और अवैध पार्किंग पर रोक लगाने के मुख्य न्यायाधीश के आदेश और टिप्पणियों के बावजूद घाटलोडिया के पीआई वीडी. मोरी ने आदेश मानने से इनकार कर दिया था और बेतुका जवाब देते हुए कहा था- जो कर सकते हो कर लो, मेरा तबादला करवाना हो तो करवा दो।
उन्होंने हाईकोर्ट का आदेश मानने से साफ इनकार कर दिया था।
जस्टिस एवाई कोगजे और जस्टिस समीर जे. दवे ने इसे गंभीरता से लेते हुए
सरकार और पुलिस विभाग को आड़े हाथों लेते हुए कहा पीआई स्तर के अधिकारी द्वारा इस तरह का गैरजिम्मेदाराना या अमर्यादित व्यवहार और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना है। ऐसे पीआई के खिलाफ कार्रवाई करना जरूरी है। इस मामले की अगली सुनवाई 8 अगस्त को होगी।

उधर, खस्ताहाल सड़क से परेशान महिलाओं ने थाली बजाकर विरोध किया
अहमदाबाद के वस्त्राल इलाके में खस्ताहाल सड़कों को लेकर स्थानीय लोगों ने कड़ा विरोध किया। लोगों का कहना है कि बारिश के सीजन में सड़कें इतनी खराब हो गई हैं कि घर से बाहर निकलना मुश्किल है। बार-बार शिकायत करने के बावजूद कार्रवाई न होने पर महिलाओं ने थाली बजाकर विरोध किया। वहीं, स्थानीय नगर सेवक परेश पटेल का कहना है कि ऊपर तक इसकी शिकायत हुई है, जल्द ही सड़क को दुरुस्त किया जाएगा। पार्षद पटेल ने कहा कि इस बारे में विधायक से भी चर्चा हो रही है। इसका जल्द ही निराकरण होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments