नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज दावा किया कि ईडी उन पर छापा मारने की तैयारी कर रही है। इसके तुरंत बाद ही शिवसेना(UBT) नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पर हमला हो सकता है। उनके खिलाफ विदेश में साजिश रची जा रही है। सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अपने भाषण से भाजपा की नींद हराम कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है और कुछ भी हो सकता है। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं, बल्कि लोकतंत्र बचाने के लिए जो लाेग आवाज उठा रहे हैं, उन सभी के खिलाफ विदेश में साजिश रची जा रही है। हम सब पर हमला हाे सकता है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया(X) पर एक पोस्ट में कहा कि 2 इन 1 को चक्रव्यूह के संदर्भ में मेरा भाषण पसंद नहीं आया। ईडी के एक सूत्र ने मुझे बताया कि अब आप पर छापा पड़ने वाला है।