नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश से नई संसद की छत से पानी टपकने लगा है। संसद की लॉबी में छत से पानी टपकने और नीचे बाल्टी रखे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सपा नेता अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया(X) पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है- इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…।
बता दें, बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने से संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, रफी मार्ग समेत सभी मुख्य सड़कों पर गलियों में पानी भर गया। गुरुवार को सुबह भी इसका असर देखा गया। गुरुवार को दिल्ली में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 1 अगस्त, गुरुवार को स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- “बुधवार शाम को भारी बारिश और गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।