Tuesday, March 18, 2025
Homeराष्ट्रीयसंसद की छत से पानी टकपने पर अखिलेश यादव का तंज, कहा-...

संसद की छत से पानी टकपने पर अखिलेश यादव का तंज, कहा- इससे अच्छी तो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई भारी बारिश से नई संसद की छत से पानी टपकने लगा है। संसद की लॉबी में छत से पानी टपकने और नीचे बाल्टी रखे जाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। सपा नेता अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए सरकार पर निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया(X) पर वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है- इस नई संसद से अच्छी तो वो पुरानी संसद थी, जहां पुराने सांसद भी आकर मिल सकते थे। क्यों न फिर से पुरानी संसद चलें, कम-से-कम तब तक के लिए, जब तक अरबों रुपयों से बनी संसद में पानी टपकने का कार्यक्रम चल रहा है। जनता पूछ रही है कि भाजपा सरकार में बनी हर नई छत से पानी टपकना, उनकी सोच-समझकर बनायी गयी डिजाइन का हिस्सा होता है या फिर…।

अखिलेश के अलावा कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने भी सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट कर सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सांसद ने लिखा है कि ‘बाहर पेपर लीक, अंदर पानी लीक। राष्ट्रपति द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली संसद लॉबी में हाल ही में पानी का रिसावा, नए भवन में मौसम संबंधी समस्याओं को उजागर करता है, जो कि निर्माण पूरा होने के सिर्फ एक साल बाद ही सामने आई है। इस मुद्दे पर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया गया।

बता दें, बुधवार शाम को राजधानी दिल्ली में भारी बारिश होने से संसद भवन, राष्ट्रपति भवन, रफी मार्ग समेत सभी मुख्य सड़कों पर गलियों में पानी भर गया। गुरुवार को सुबह भी इसका असर देखा गया। गुरुवार को दिल्ली में स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई। दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने 1 अगस्त, गुरुवार को स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया(X) पर लिखा है- “बुधवार शाम को भारी बारिश और गुरुवार को भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूल 1 अगस्त को बंद रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments