पेरिस। ओलंपिक के छठे दिन अल्जीरिया की विवादास्पद मुक्केबाज इमान खलीफ का मुकाबला इटली की एंजेला कैरिनी से था। इमान खलीफ का एक ही पंच पड़ने के बाद एंजेला कैरिनी ने हार स्वीकार कर ली। 66 किलोग्राम भार वर्ग का मुकाबला सिर्फ 46 सेकेंड तक चला। 2023 विश्व चैंपियनशिप में लिंग जांच में विफल होने के बाद इमान खलीफ को अयोग्य कर दिया गया था, अब पेरिस ओलंपिक में उनकी मौजूदगी चर्चा बनी हुई है।
आेलंपिक कोई भी खिलाड़ी जल्दी हार नहीं मानता, पर बॉक्सिंग मुकाबले में इटली की कैरिनी ने नाक पर तगड़ा पंच लगने के बाद मुकाबले से हटने का इशारा किया। पंच पड़ने के बाद कैरिनी की नाक से खून बहने लगा। एंजेला घुटनों के बल बैठ गई और खलीफ से हाथ मिलाने से भी मना कर दिया। बाद में कैरिनी ने कहा कि मुझे कभी इतना तगड़ा पंच नहीं लगा। बहुत दर्द हो रहा है, डर है कि कहीं नाक की हड्डी न टूट गई हो।
इमान खलीफ ने 2022 में विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्हें पिछले साल दिल्ली में हुई विश्व चैंपियनशिप के फाइनल से यह कहकर रोक दिया गया था कि उनके टेस्ट में पुरुष हार्मोन ज्यादा हैं। केवल इमाने ही नहीं अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ ने ताइवान की 28 साल की लिन यू टिंग का भी इसी आधार पर पदक छीन लिया था।