जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार से हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। शहर की सड़कें, हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन और अस्पताल सहित हर इमारतों में पानी भर गया है। जयपुर में बारिश के कारण दिल्ली जैसी त्रासदी हुई है। विश्वकर्मा इलाके में बेसमेंट में बारिश का पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
जयपुर में सीजन की पहली बारिश से हर जगह पानी भर गया है। दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर में एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी। इसी तरह जयपुर के विश्वकर्मा इलाके में एक बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पानी निकालने के बाद मृतकों की पहचान हो सकेगी। एक यूजर्स ने सोशल मीडिया(X) पर जयपुर में बारिश की तस्वीरें शेयर की है।