अरावली। शिक्षा विभाग ने 10 से कम बच्चों वाले प्राइमरी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इससे अरावली के 7 स्कूल बंद हो जाएंगे। इन स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को दूसरे स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा। यहां पढ़ाने वाले शिक्षकों को दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर करने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। गुजरात के शिक्षा विभाग के वर्ष 2020 के प्रस्ताव के अनुसार 6,7 और 8 में 20 से कम छात्र होने पर स्कूलों की कक्षाएं बंद करने का प्रावधान है। अरावली के 7 स्कूलों में 10 से भी कम छात्र हैं। जिला शिक्षा समित ने इन स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।
अरावली जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी नैनेश दवे के आदेश के बाद मोडासा तहसील में 3, बायड तहसील में 2 और मालपुर, धनसुरा, भिलोडा और मेघराज तहसील में एक-एक स्कूल और कुछ कक्षाओं को बंद करने के लिए आवश्यक प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। जिला डीपीईओ के अनुसार राज्य सरकार के इस फैसले के बाद इन स्कूलों के बच्चों को नजदीक के स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा।