सूरत। अडाजण में मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। पुलिस ने स्पा में दबिश देकर संचालक को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही वहां मौजूद 4 युवतियों को मुक्त कराया। पुलिस ने स्पा मालिक को वाॅन्टेड घोषित किया है। अडाजण पुलिस गश्त लगा रही थी, तभी भुलका भावन स्कूल के पास जलाराम होंडा शो रूप के बगल बैंक ऑफ बडौदा के पीछे दुकान नं. 23 में मसाज पार्लर में सेक्स रैकेट चलाने की खुफिया जानकारी मिली थी। पुलिस ने मसाज पार्लर में दबिश देकर संचालक आलम उर्फ रोबी दुलाल शेख (निवासी- पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार किया। पुलिस की पूछताछ में संचालक ने बताया कि बाहर से युवतियों को बुलाकर मसाज के बहाने सेक्स रैकेट चलाता था। पुलिस को देखते ही स्पा मालिक मयूर नाई फरार हो गया। पुलिस ने उसे वॉन्टेड घोषित किया है। पुलिस ने स्पा में मौजूद 4 युवतियों को मुक्त कराया।