सूरत। लिंबायत जोन ने उमरवाड़ा के बाद कमरूनगर के जर्जर टेनामेंट को खाली कराने की कवायद शुरू कर दी है। लिंबायत जोन ने कमरूनगर की 36 बिल्डिंग के 648 क्वार्टर्स में रहने वालों को नोटिस देकर मकान खाली करने को कहा है। नोटिस में लिखा गया है- बिल्डिंग के बीम-कॉलम और छत में दरार पड़ गई है, सरिया बाहर निकल आए हैं। बिल्डिंग के कई हिस्से जर्जर हालत में हैं। बिल्डिंग कभी भी धराशायी हो सकती है, इससे आसपास की दूसरी बिल्डिंगों और रास्ते से गुजरने वालों को नुकसान हो सकता है। लिंबायत जोन ने बीपीएमसी एक्ट-1949 की धारा 264 का हवाला देते हुए बिल्डिंग में रहने वालों को तत्काल मकान खाली करने का अल्टीमेटम दिया है।