Tuesday, March 18, 2025
HomeसूरतSOG की बड़ी कार्रवाई, पांडेसरा और डिंडोली से 16 झोलाछाप डॉक्टरों को...

SOG की बड़ी कार्रवाई, पांडेसरा और डिंडोली से 16 झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया

सूरत। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप(SOG) की टीम ने शहर के पांडेसरा और डिंडोली इलाके से 16 झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर ने शहर में डिग्री के बगैर प्रैक्टिस करने वाले डाॅक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसी के तहत एसओजी के पीआई एपी चौधरी और एएस सोनारा की टीम ने जांच शुरू की तो पांडेसरा और डिंडोली में बड़ी मात्रा में झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक खोलकर बैठने की जानकारी मिली। एसओजी की टीम ने डमी मरीज भेजकर इन झोलाछाप डॉक्टरों की पुष्टि की। इसके बाद एसओजी की टीम और जिला पंचायत के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी दिलीप कुमार बाबूभाई कोटक, डॉ. महेन्द्रभाई, करसनभाई पटेल, डॉ. कौशिक रमणभाई मेहता, काजलबेन, एम मढीकर को साथ लेकर पांडेसरा और डिंडोली में छापेमारी की। इस दौरान सब इंस्पेक्टर जेपी जेबलिया और आरएम साेलंकी की टीम ने पांडेसरा के अलग-अलग माेहल्ले से 9 झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार किया। इन झोलाछाप डॉक्टरों के क्लिनिक से दवा, इंजेक्शन, सिरप समेत 61,850 रुपए का सामान भी जब्त किया गया। पुलिस सब इंस्पेक्टर आरएस भाटिया और डीसी वाघेला की टीम ने डिंडोली से 7 झोलाछाप डॉक्टरों को गिरफ्तार कर उनके क्लिनिक से 1लाख, 75 हजार रुपए का सामान जब्त किया। झोलाछाप डॉक्टरों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि वे क्लिनिक खोलने से पहले वार्ड ब्वॉय अथवा किसी दवाखाने में नौकरी करते थे। दवाई का ज्ञान होने के बाद खुद ही क्लिनिक खोलकर बैठ गए और लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने लगे।


पांडेसरा से गिरफ्तार झोलाछाप डॉक्टर

  1. सुशांत वीरेन विश्वास (44, आंगन रेजिडेंसी, कराडवा रोड, डिंडोली, मूल- पश्चिम बंगाल)
  2. श्याम नारायण यमुना प्रसाद गुप्ता(51, शिवम नगर सोसाइटी, बमरोली रोड, पांडेसरा, मूल- जौनपुर, यूपी)
  3. लखेन्द्र परीक्षण राय(36, एसएमसी आवास, न्यू सिटीलाइट रोड आभाव, मूल- सीतामढ़ी, बिहार)
  4. ब्रिजभान तिलकधारी पाल(36, कमलपार्क सोसाइटी, बमरोली रोड, मूल- भदोही, यूपी)
  5. रविशंकर धनुषधारी बिंद(33, महादेव नगर सोसाइटी, पांडेसरा, मूल-उत्तर प्रदेश)
  6. अमिय कुमार पाल(45, विनायक नगर, गांधी कुटीर, पांडेसरा, मूल- पश्चिम बंगाल)
  7. बब्लू रामाश्रय शुक्ला(37, साईपूजन रेजिडेंसी भेस्तान आवास के पास, मूल-छतरपुर, मध्य प्रदेश)
  8. विश्वजीत रंजीत बाला(31, भगवती नगर, बमरोली रोड, मूल- पश्चिम बंगाल)
  9. संतोष कुमार जय प्रकाश जायसवाल(37, मराठा नगर, कैलाश चौराहा, पांडेसरा, मूल- जौनपुर, यूपी)
    डिंडोली से गिरफ्तार झोलाछाप डॉक्टर
  10. संजय रामकृपाल मौर्य(44, शिवनगर सोसाइटी, डिंडोली, मूल- प्रतापगढ़, यूपी)
  11. विमल चक्रवर्ती(46, लक्ष्मीनारायण सोसाइटी, विभाग-1, डिंडोली, मूल-पश्चिम बंगाल)
  12. मुकेश शत्रुघन शर्मा(40, साईमोहन सोसाइटी, पांडेसरा, मूल- गया, बिहार)
  13. रमण कुमार वेदनाथ झा(34, शिव साई शक्तिनगर सोसाइटी, कराडवा रोड, डिंडोली, मूल-पश्चिम बंगाल)
  14. दीपक सहदेव बिस्वा(43, रघुकुल नगर, नवागाम, मूल- पश्चिम बंगाल)
  15. हृदय नारायण सूर्यबली पटेल(जिग्नेश पार्क सोसाइटी, डिंडोली, मूल- उत्तर प्रदेश)
  16. विश्राम भीला पाटिल(57, न्यु प्रियंका टाउनशिप, डिंडोली, मूल-नंदुरबार, महाराष्ट्र)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments