नई दिल्ली। दिल्ली के राजेंद्र नगर में हादसे के बाद दिल्ली सरकार सतर्क हो गई है। शिक्षा मंत्री आतिशी ने कोचिंग इंस्टीट्यूट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जैसे प्राइवेट स्कूलों और अस्पतालों को कानून के दायरे में रेगुलेट किया जाता है, वैसे ही कोचिंग इंस्टीट्यूट को रेगुलेट करने के लिए दिल्ली सरकार कानून लाएगी। दिल्ली में चलने वाले सभी कोचिंग इंस्टीट्यूट इसके दायरे में होंगे। कोचिंग सेंटरों को इस्पेक्शन भी किया जाएगा और कानून के जरिए इंफ़्रास्ट्रक्चर, टीचर्स क्वालिफिकेशन, फीस रेगुलेशन, मिसलीडिंग विज्ञापन से रोका जाएगा।
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि हम एक कमेटी बनाएंगे, जिसमें अधिकारियों के अलावा कोचिंग सेंटरों के छात्रों की भी राय ली जाएगी। फीडबैक देने के लिए ई-मेल Coaching.law.feedback@gmail.com भी जारी किया गया।
आप नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेन्द्र नगर हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।