सूरत। मंगलवार को सारोली में मेट्रो रेल का ब्रिज धमाके के साथ क्रेक हो गया था। हादसे के दूसरे दिन स्पान को उतारने का काम शुरू हो गया है। मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट मैनेजर योगेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट को कोई नुकसान नहीं हुआ है। मेट्रो का काम करने वाली दिलीप बिल्डकोन कंपनी क्रेक हुए स्पान को उतारने के बाद नया स्पान डालेगी। मेट्रो ब्रिज का स्पान क्रेक होने के बाद सूरत-कडोदरा हाईवे काे बंद कर दिया गया है। कर्मचारी क्रेक हुए स्पान को उतारने में जुट गए हैं। सूरत से कडोदरा जाने वाले वाहन चालक परवत पाटिया के पास कंगारू सर्किल मिडिल रिंग रोड होते हुए नियोल की ओर जा सकते हैं। सूरत पुलिस ने सोशल मीडिया(X) पर रोड डायवर्जन की जानकारी शेयर की है।