Thursday, March 20, 2025
Homeअहमदाबादऑनलाइन फ्रॉड में गुजरात देश में तीसरे नंबर पर, एक साल में...

ऑनलाइन फ्रॉड में गुजरात देश में तीसरे नंबर पर, एक साल में साइबर क्राइम के 1.21 लाख केस दर्ज

अहमदाबाद। गुजरात में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में गुजरात देश में तीसरे नंबर पर है। साल 2023 में ऑनलाइन फ्रॉड के 11, 28,265 केस दर्ज हुए, जिसमें सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में 1,97,457, महाराष्ट्र में 1,25,153 और गुजरात में 1,21,701 केस दर्ज हुए हैं। गुजरात एक साल में 650 करोड़ रुपए गंवा चुके हैं। गुजरात में हर घंटे 13 से अधिक साइबर क्राइम में मामले सामने आ रहे हैं। गुजरात में ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए 14 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन हैं, जहां ठगों के खिलाफ कार्रवाई होती है। इसके बावजूद साइबर क्राइम के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। गुजरात में नकली अधिकारी, नकली कार्यालय, नकली टोलनाका, नकली पीएमओ, सीएमओ अधिकारी के बाद नकली पहचान बताकर लोगों को ठगने के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। गृह विभाग साइबर क्राइम को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।

रोजाना 1500 कमाने के चक्कर में व्यापारी ने 9.61 लाख गंवाए, गोंडल के व्यापारी के साथ ऑनलाइन ठगी
गोंडल मार्केटिंग यार्ड का व्यापारी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। कमीशन एजेंट का काम करने वाले व्यापारी के मोबाइल में एक लिंक आया था, जिसमें रोजाना 1500 से 1800 रुपए कमाने का झांसा देकर बदमाश 9.61 लाख रुपए ठग लिए। इस बारे में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
गोंडल के कुमकुम रेजिडेंसी में रहने वाले जिगर पुत्र जमनाभाई पटेल कमीशन एजेंट का काम करते हैं। जिगरभाई 7 जुलाई को मोबाइल पर टेलीग्राम एप्लीकेशन में फिल्म देख रहे थे, तभी एक अनजान लिंक आया। जिसमें 1500 से 1800 रुपए रोजाना कमाने की स्कीम थी। आकर्षक स्कीम देखने के बाद जिगरभाई ने उसके मेंबर बन गए। इसी बीच अलग-अलग चार्ज के बहाने उनके अकाउंट से 9.61 लाख रुपए कट गए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments