वडोदरा। वडोदरा के पास खटंबा में रहने वाले 12वीं साइंस के 17 वर्षीय छात्र की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इकलौते बेटे की मौत से परिवार सदमे में है। उसे कोई बीमारी नहीं थी और वह बिल्कुल स्वस्थ था।
वडोदरा के पास खटंबा में गायत्री शक्तिपीठ के पास अक्षर रेजीडेंसी में रहने वाले वरिष्ठ रेलवे तकनीशियन प्रणवभाई शाह और ब्राइट स्कूल की शिक्षिका किन्नरीबेन का इकलौता बेटा समर्थ शाह वडोदरा के एक निजी स्कूल में 12वीं साइंस में पढ़ता था। शुक्रवार, 26 जुलाई को बारिश के कारण समर्थ स्कूल नहीं गया। माता-पिता दोनों काम पर गए थे। इसी बीच समर्थ को बेचैनी होने लगी, उसने स्कूल में अपनी मां को फोन करके इसकी जानकारी दी, जब मां किन्नरीबेन घर पहुंची तो समर्थ ने बताया कि उसे दो-तीन बार उल्टी हुई है। मां तुरंत उसे पास के अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी नब्ज गिर गई है और तुरंत दूसरे अस्पताल में ले जाओ। किन्नरीबेन ने तुरंत अपने पति प्रणव शाह को फोन करके बुलाया। समर्थ को दूसरे अस्पताल में ले जाते समय हालत और गंभीर हो गई। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि समर्थ को दिल का दौरा पड़ा है। हालांकि, गहन इलाज के बाद भी समर्थ को बचाया नहीं जा सका और शनिवार 27 जुलाई को उसकी मौत हो गई। कोरोना के बाद लोगों की सेहत पर गंभीर खतरा पैदा हो गया है। कम उम्र में दिल का दौरा पड़ने से मौत के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।