सूरत। वेसू के विजयालक्ष्मी हॉल में फैशन शो का आयोजन किया गया था, जिसमें ब्रेस्ट कैंसर को मात देने वाली 35 महिलाओं ने रैम्प वॉक किया। सूरत की रिलीफ फ्रॉम कैंसर नामक संस्था की ओर से इसका आयोजन किया गया था। फैशन शो का मूल उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर को हराने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करना था। संस्था की अोर महिलाओं की हिम्मत और उत्साह बढ़ाने के साथ ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता लाना था। रिलीफ फ्रॉम कैंसर की ओर से समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन किए जाते हैं। रिलीफ फ्रॉम कैंसर पिछले 5 साल से सूरत में जरूरतमंद कैंसर के मरीजों की आर्थिक मदद, साइकोलॉजिकल काउंसलिंग, न्यूट्रीशन, मरीजों के आने-जाने और ठहरने की पूरी व्यवस्था करता है। यह संस्था अब तक 6000 से अधिक कैंसर के मरीजों और 600 से अधिक बच्चों की मदद कर चुकी है।