सूरत। सोमवार को सुबह से ही शहर में बारिश हो रही है। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी बारिश होने की जानकारी सामने आई है। सूरत में तीन दिन के बाद फिर से बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया। सुबह बारिश से नौकरी-धंधे पर जाने वालों को भारी परेशानी हुई। सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालु बारिश में भीगते हुए शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की। सूरत शहर में सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक 29 मिमी, पलसाणा में 27, उमरपाडा में 22, चौर्यासी में 15, बारडोली में 13, महुआ में 11 ओलपाड में 9, मागरोल में 7, कामरेज में 6 और मांडवी में 4 मिमी बारिश हुई है।