Thursday, May 1, 2025
Homeअहमदाबादसापूतारा में मेघ मल्हार पर्व का शुभारंभ, भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री...

सापूतारा में मेघ मल्हार पर्व का शुभारंभ, भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे कार्यक्रम में

सापूतारा। सोमवार को सापूतारा में मेघ मल्हार पर्व का शुभारंभ किया गया। भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। गुजरात के एकमात्र हिल स्टेशन सापूतारा में पर्यटन के साथ-साथ रोजगार के बढ़ाने के उद्देश्य से एक महीने पर मेघ मल्हार पर्व का आयोजन किया गया है। सापूतारा में 2009 से मानसून फेस्टिवल का आयोजन होता आ रहा है। पहली बार मुख्यमंत्री के हाथों इसका उद्घाटन होने वाला था, भारी बारिश के कारण सीएम नहीं आ सके। राज्य के पर्यटन मंत्री मुलुभाई ने मानसून फेस्टिवल मेघ मल्हार-2024 का उद्घाटन करते हुए बताया कि गुजरात ने पर्यटन में नया रिकॉर्ड बनाया है। केवल दो महीने में 1करोड़, 35 लाख लोग गुजरात घूमने के लिए आए। पर्यटकों की यह संख्या पिछले साल से 17 फीसदी ज्यादा है। कार्यक्रम में डांग जिला प्रभारी कुंवरजी हणपति और गुजरात विधानसभा के दंडक विजयभाई पटेल बतौत मुख्य अतिथित मौजूद रहे। विजयभाई ने बताया कि मौसम खराब होने की वजह से मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। सापूतारा में रिमझिम बारिश के बीच पर्यटन मंत्री समेत महानुभावों ने दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राज्य के पर्यटन विभाग की ओर से सापूतारा में मानसून फेस्टिवल का आयोजन किया गया है। इसका नाम मेघ मल्हार पर्व रखा गया है। यह 29 जुलाई से 28 अगस्त तक चलेगा। मानसून फेस्टिवल के दौरान तोरण होटल के सामने रंग-बिरंगे परेड का आयोजन किया गया। जिसमें डांग के स्थानीय लोग अलग-अलग वेशभूषा में शामिल हुए। इस दौरान डांगी नृत्य भी प्रस्तुत किया गया।

मंत्री ने मेघ मल्हार पर्व का उद्घाटन करने के बाद स्टेप गार्डन सर्किल के पास रेन रन मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सापूतारा में जन्माष्टमी पर दही हांडी का विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। सोमवार को मेघ मल्हार पर्व के शुभारंभ के दौरान डांग की प्राचीन नृत्य कला का प्रदर्शन किया गया। सूरत की महिलाओं द्वारा गरबा, पोरबंदर के युवकों की ओर से तलवार और ढाल के साथ रास गरबा, जांबुर गिर के कलाकारों की ओर से सिदी धमाल नृत्य, डांग के आदिवासी युवक-युवतियों की ओर से डांगी नृत्य प्रस्तुत किए गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments