उज्जैन। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की धर्मपत्नी सीमा यादव ने श्रावण माह के दूसरे सोमवार पर श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की पूजा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने ओम नमः शिवाय का जाप भी किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी जितेंद्र शर्मा ने बाबा महाकाल का पूजन कराया। मुख्यमंत्री मोहन यादव की बेटी आकांक्षा यादव का जन्मदिन था। आकांक्षा ने जन्मदिन पर बाबा महाकाल का दर्शन, पूजन करके आशीर्वाद लिया।