पेरिस। ओलंपिक 2024 फ्रांस की राजधानी पेरिस में शुरू हो गया है। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में खिलाड़ियों की संख्या काे लेकर पाकिस्तान को शर्मसार होना पड़ा। समारोह के दौरान एक कमेंटेटर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि 24 करोड़ की आबादी वाले देश में सिर्फ 7 एथलीट हैं। पाकिस्तान के लिए यह शर्म की बात है।
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान के 18 सदस्य भाग ले रहे हैं, इसमें केवल 7 एथलीट हैं। उद्घाटन समारोह के दौरान पाकिस्तान की 18 सदस्यीय टीम को देखकर एक कमेंटेटर ने कहा- पाकिस्तान 24 करोड़ से अधिक आबादी वाला देश है, लेकिन ओलंपिक में केवल 7 एथलीट भाग ले रहे हैं।
उद्घाटन समारोह के दौरान पाकिस्तान पर की गई टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पाकिस्तानियों ने इसे शर्मनाक बताया है। पाकिस्तानी पत्रकार बासित सुभानी ने सोशल मीडिया (X) पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- शर्मनाक…इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
बता दें, भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम पाकिस्तान के लिए पदक की एकमात्र उम्मीद हैं। पेरिस जाने वाले सात पाकिस्तानी एथलीटों में सबसे अधिक पहचाना जाने वाला नाम है। नदीम के अलावा निशानेबाज गुलाम मुस्तफा बशीर (25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल), गुलफाम जोसेफ (10 मीटर एयर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम) और किशमला तलत (10 मीटर एयर पिस्टल, 25 मीटर पिस्टल, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम) एथलीट पाकिस्तान का हिस्सा हैं।