इजराइल और हमास में जारी युद्ध के बीच अब तुर्की भी कूद पड़ा है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि फिलिस्तीन और गाजा के लोगों की मदद के लिए हम इजराइल में भी घुस जाएंगे। हमने पहले भी सबक सिखाने के लिए लीबिया और नागोर्नो-काराबाख जैसे देशों में घुसपैठ की है। एर्दोगन की इस धमकी ने इजराइल के साथ-साथ अमेरिका को भी टेंशन में डाल दिया है, क्योंकि अगर तुर्की ने सीधे इजराइल पर हमला किया तो गाजा और इजराइल के बीच चल रहा युद्ध भयंकर रूप ले सकता है। अमेरिका को भी इसमें शामिल होना पड़ सकता है। क्योंकि इजराइल और अमेरिका पक्के दोस्त और समर्थक माने जाते हैं। हाल ही में नेतन्याहू ने अमेरिका का दौरा किया था और उन्होंने अमेरिकी संसद में ही हमास को खत्म करने का अपना वादा दोहराया था।
हालांकि, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने यह नहीं बताया कि उन्होंने यह बात किस संदर्भ में कही है। यह स्पष्ट नहीं है कि वह इस युद्ध में हस्तक्षेप की बात कर रहे थे या नहीं। गाजा में इजरायल के हमले के कट्टर आलोचक रहे एर्दोगन ने भाषण के दौरान अपने देश के रक्षा क्षेत्र की प्रशंसा करके युद्ध पर बहस शुरू की थी।
उधर, तुर्कीए के बयान के बाद इजराइल ने जवाब में कहा कि एर्दोगन का अंजाम ईराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसा होगा, जिसे फांसी दी गई थी। इजराइज के विदेश मंत्री इजराइज काट्स ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट में कहा कि एर्दोगन इजराइल पर हमला करने की धमकी देकर सद्दाम हुसैन के नक्शेकदम पर चल रहे हैं। उन्हाेंने पोस्ट में सद्दाम हुसैन और एर्दोगन की फोटो भी शेयर की है।
तुर्कीए के राष्ट्रपति एर्दोगन की धमकी, कहा- जरूरत पड़ी तो हम इजराइल में भी घुस जाएंगे
RELATED ARTICLES