सूरत। सोमवार को सूरत टेक्सटाइल गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन और सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कपड़ा बाजार से वजनी पार्सल उठाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान 65 किलोग्राम से अधिक वजनी पार्सलों की बुकिंग बंद करने का निर्णय लिया गया।
ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष युवराज देशले ने बताया की वजनी व बड़े पार्सलों की लोडिंग-अनलोडिंग से कई समस्याएं होती हैं। इससे ट्रांसपोर्टर्स को आर्थिक नुकसान होता है। इसलिए पार्सल के वजन और आकार सीमा का पालन करना आवश्यक है।
मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि मजदूरों से अत्यधिक वजनी पार्सल उठवाना अमानवीय और गैरकानूनी है। मार्केट में अधिकतम 65 किलो वजन सीमा का पालन नहीं होगा तो आंदोलन, हड़ताल के लिए विवश होना पड़ेगा। बैठक में बनारसीलाल अग्रवाल, देव प्रकाश पांडे, नेहल बुद्धदेव, आरके सिंह, बबलू सिंह, नीरज सिंह, दीपचंद पांडे, दीपक तिवारी, प्रवेश मेहता, लवली गांधी, सुनील गांधी, प्रवीण जैन, गुरमीत, राहुल अरोरा, खत्री, सुरेश अग्रवाल,नरेंद्र भद्रा, राहुल पांडे, अंकित मिश्रा समेत बड़ी संख्या में ट्रांसपोर्टर तथा मजदूर यूनियन के अग्रणी उपस्थित रहे।