गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ रूट पर मधुबन बापूधाम में पुलिस की गाड़ी ने कांवडियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कांवड़िए बेकाबू हो गए और ड्राइवर को बाहर निकाल जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ करके उसे सड़क पर पलट दिया। पुलिस ने बताया कि जिस गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है, वह प्राइवेट गाड़ी है। कांवड़ियों के हंगामे के बाद दिल्ली-मेरठ मार्ग बंद हो गया था। पुलिस ने कांवड़ियों को शांत कराने के बाद सड़क पर फिर से यातायात चालू कराया।
कांवड़ यात्रा के दौरान मामूली बातों पर मारपीट और तोड़फोड़ के कई मामले सामने आए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रियों से अपील करते हुए कहा था कि शिवभक्ति के साथ आत्म अनुसाशन जरूरी है। सीएम ने कहा कि सुगम और सुरक्षित कांवड़ यात्रा के लिए राज्य और केंद्र सरकार द्वारा समुचित व्यवस्था गई है। इसके बावजूद कांवड़ियों द्वारा उपद्रव मचाने के समाचार सामने आ रहे हैं।