सूरत। आंजणा फार्म में कल देर रात यू-ट्यूब चैनल के पत्रकार की हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि मोहल्ले के ही कुछ लड़कों ने आपसी रंजिश में पत्रकार जुबेर प्रेस की हत्या कर दी। मृतक ने कुछ दिन पहले उसके घर के पास बैठने वाले मोहल्ले के लड़कों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी।
सलाबतपुरा पुलिस सीमा में स्थित आंजणा फार्म के पास अनवर नगर में रहने वाले जुबेर उर्फ जुबेर प्रेस यू-ट्यूब चैनल में नौकरी करता था। परिवार में पत्नी और उसके दो बच्चे हैं। रविवार को रात में एचटीसी मार्केट के पीछे कुछ युवकों ने चाकू मारकर जुबेर की हत्या कर दी। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि मोहल्ले के लड़के बाहर से असामाजिक तत्वों को बुलाकर जुबेर के घर के पास बैठते और हो-हल्ला करते थे। जुबेर ने एक महीने पहले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में शिकायत की थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ युवकों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जुबेर और मोहल्ले के लड़कों के बीच तकरार बढ़ गई थी। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।