अहमदाबाद। भाजपा नेता के बेटे ने लोकसभा चुनाव के दौरान गाड़ियां किराए पर लेकर उसे गिरवी रख दी। गाड़ी मालिकों द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता के बेटे को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पता चला कि भाजपा नेता कनुभाई मिस्त्री के बेटे प्रिंस मिस्त्री ने लोगों को तगड़ी कमाई का झांसा देकर 76 गाड़ियां किराए पर लेेने के बाद उसे अहमदाबाद, गांधीनगर और महेसाणा में गिरवी रख दी थी। पुलिस ने अब तक 35 गाड़ियां बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि होर्डिंग्स के कारोबार में प्रिंस पर लाखों रुपए का कर्ज हो गया था। प्रिंस ने कर्ज उतारने के लिए नई योजना बनाई और लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के नाम से गाड़ियों को किराए पर लेकर गिरवी रख दी। पुलिस की जांच में पता चला कि प्रिंस ने अहमदाबाद में 76 गाड़ियां किराए पर लेने के बाद उसे अहमदाबाद, गांधीनगर और महेसाणा में गिरवी रख दी थी। फिलहाल पुलिस ने 35 कारें बरामद कर ली हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें गिरवी रखी कारों की जांच कर रही हैं। पुलिस की जांच में पता चला कि प्रिंस ने मालिकों को 25 से 36 हजार रुपए तक किराया चुकाने का झांसा देकर पहले पांच गाड़ियां किराए पर ली थी। इस प्रकार उसने 76 कारें किराए पर ली थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।