दांबुला। श्रीलंका ने फाइनल में भारतीय टीम को 8 विकेट से हराकर महिला एशिया कप का खिताब जीत लिया है। श्रीलंका की महिला टीम ने पहली बार एशिया कप का खिताब जीता है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बनाए। जवाब में मैदान में उतरी श्रीलंका टीम ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाकर फाइनल मुकाबला जीत लिया। महिला एशिया कप के अब तक 9 सीजन आयोजित हो चुके हैं, जिसमें से सात बार भारतीय टीम चैंपियन रही है, जबकि एक बार बांग्लादेश ने यह टूर्नामेंट जीता है। पाकिस्तान की टीम अब तक एक बार भी महिला एशिया कप नहीं जीत पाई है। भारत की ओर से ओपनिंग करने उतरी स्मृति मंधाना ने 47 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। इसके अलावा विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋचा घोष ने 30 रन और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 29 रन बनाए। श्रीलंका टीम की ओर से गेंदबाजी में कविशा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।