अहमदाबाद। संदिग्ध चांदीपुरा वायरस से शनिवार को और 4 बच्चों की मौत हो गई। इसके साथ ही चांदीपुरा से मरने वालों की कुल संख्या 52 हो गई है। अब तक सबसे ज्यादा 6 मौतें पंचमहाल में हुई हैं, जबकि अहमदाबाद में भी चांदीपुरा वायरस से 5 मौतें हुई हैं। शनिवार को चांदीपुरा वायरस के 6 और पॉजिटिव मामले सामने आए, इसके साथ मरीजों की कुल संख्या 45 हो गई है। सबसे ज्यादा 7 पॉजिटिव केस पंचमहाल और 6 पॉजिटिव केस साबरकांठा में मिले हैं।
गुजरात में वायरल एन्सेफलाइटिस यानी संदिग्ध चांदीपुरा वायरस के कुल 130 मामले हैं। साबरकांठा में 12, अरावली-खेड़ा-मेहसाणा में 7, महिसागर-छोटा उदेपुर-नर्मदा-वडोदरा निगम-सूरत निगम में 2, गांधीनगर-राजकोट-जामनगर-वडोदरा में 6, सुरेंद्रनगर-मोरबी-बनासकांठा में 5, अहमदाबाद निगम में 12, पंचमहाल, गांधीनगर निगम में 15 – दाहोद-कच्छ-भरूच में 3, भावनगर-देवभूमि द्वारका-अहमदाबाद-जामनगर निगम-पोरबंदर में 1, राजकोट निगम में 4 मामले हैं। इस संदिग्ध मामले के सैंपल गांधीनगर की एक लैब में भेजे गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार साबरकांठा में 6, अरावली में 3, महिसागर में 1, खेड़ा में 4, मेहसाणा में 1, राजकोट में 2, सुरेंद्रनगर में 2, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 3, गांधीनगर में 1, पंचमहाल में 7, जामनगर में 1, मोरबी में 1, दाहोद में 2, बनासकांठा-देवभूमि द्वारका वडोदरा में- राजकोट निगम-कच्छ-सूरत-भरूच-पोरबंदर में 1 पॉजिटिव केस मिले हैं। मौजूदा समय में वायरल इंसेफेलाइटिस के 38 मरीज भर्ती हैं और 40 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पॉजिटिव मरीजों के घरों एवं आसपास के इलाकों समेत कुल 42,934 घरों में सर्वेलंस की कार्यवाही की गई।