सूरत। ओलपाड पुलिस ने लोगों के नाम से अलग-अलग बैंकों में खाते खोलकर हर महीने करोड़ों रुपए का अवैध लेनदेन कर पासबुक, एटीएम कार्ड और यूजरनेम-पासवर्ड दुबई भेजने वाले अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय घोटाले में शामिल दुबई के दो व्यक्तियों सहित पांच लोगों को वांछित घोषित किया है।
सूरत जिले के डीएसपी हितेश जोयसर ने मीडिया को बताया कि ओलपाड पीआई चेतन जादव को खुफिया सूचना मिली थी कि बिंदेश मादडिया और अभिषेक छत्रभुज ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक आपराधिक साजिश रचते हुए लोगों से बैंकों में खाते खुलवाने के बाद खाताधारकों को 10,000 से 1 लाख कमीशन देकर उनके अकाउंट की पूरी जानकारी दुबई भेजकर इंटरनेट के माध्यम से साइबर अपराध और धोखाधड़ी की है।
इसी बीच पुलिस काे पता चला कि बिंदेश मादडिया और अभिषेक ईको गाड़ी (नं. जीजे 11 सीएच 0411) में ओलपाड से सायण जाने वाली रोड पर अकाउंट किट और जरूरी सबूतों का आदान-प्रदान करने के लिए अपने साथियों के साथ मिलने वाले हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ईको कार से 6 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से 27 मोबाइल, अलग-अलग कंपनियों के 190 सिम कार्ड, आईफोन कंपनी का आईपैड, इंडियन बैंक खातों के 11 किट, विभिन्न बैंकों के 18 पासबुक, 15 एटीएम और क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पैन कार्ड समेत 3,63,500 रुपए का सामान जब्त किया। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी जरूरतमंद लोगों से बैंक में खाते खुलवाने के बाद पासबुक, एटीएम कार्ड, सिम कार्ड, यूजर नेम और पासवर्ड दुबई भेजते थे। अारोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।
गिरफ्तारी आरोपी
- बिंदेश पुत्र निर्मलभाई मादडिया (30 वर्ष, निवासी- शिव आस्था बंगला, रंगोली चौक, तहसील कामरेज मूल, नानी खोडियार, जिला जूनागढ़)
- अभिषेक पुत्र अशोकभाई छत्रभुज (27 वर्ष, मारुतिधाम सोसाइटी, मोमाई रेजिडेंसी, उमरा, सूरत, मूल- खजूरी गुंडाला, जिला राजकोट)
- विवेक पुत्र मुकेशभाई बांभरोलिया (22, तोरल सोसाइटी, खोलवड, कामरेज, मूल- जूनागढ़)
- मिलन पुत्र जयेशभाई बंभारोलिया (19, एंजल पैलेस, खोलवड, कामरेज मूल- जूनागढ़)
- कालू पुत्र परेशभाई जादव (22, ईश्वरकृपा सोसाइटी, राधाकृष्ण मंदिर के पास, वराछा, सूरत, मूल- अमरेली)
- रौनक पुत्र हरजीभाई सावलिया (20, यमुनाकुंड सोसाइटी, रचना कापोद्रा, सूरत)