सापूतारा। सापूतारा में 29 जुलाई से मेघ मल्हार पर्व शुरू होने जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन की ओर से मेघ मल्हार पर्व की तैयारियां शुरू कर दी गई है। इससे पहले सूरत के कलेक्टर ने सोशल मीडिया (X) पर सापूतारा की मनमोहक तस्वीर शेयर की है। मेघ मल्हार पर्व 29 जुलाई से 28 अगस्त तक चलेगा। जिसमें सांस्कृतिक, हस्तकला प्रदर्शनी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सापूतारा में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मेघ मल्हार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
सापूतारा में 29 जुलाई से शुरू होगा मेघ मल्हार पर्व, सूरत के कलेक्टर ने सापूतारा की मनमोहक तस्वीर शेयर की
RELATED ARTICLES