पल्लेकल। सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी2 मैच ने श्रीलंका को 43 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार और शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की मदद ने सात विकेट खोकर 213 रन बनाया। जवाब में मैदान में उतरी श्रीलंका की टीम 170 रन ही बना पाई। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने अच्छी शुरूआत की। यशस्वी जायसवाल ने 40 और शुभमन गिल ने 34 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 26 गेंदों में 58 रन बनाए। ऋषभ पंत ने 49 रन बनाकर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
हालांकि, श्रीलंकाई बल्लेबाजों की शुरुआत भी अच्छी रही। श्रीलंकाई टीम की ओर से पथुम निसाका ने सर्वाधिक 79 रन बनाए। आखिरी ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने एक के बाद एक विकेट लिए और मैच का रुख भारत के पक्ष में हो गया।