सूरत। वेसू-पिपलोद रोड पर शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि वेसू-पिपलोद रोड पर सनसाइन अस्पताल में नेम प्लेट के साइनिंग बोर्ड में शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। वेसू, मजुरा, अडाजण फायर स्टेशन की गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गई। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया। आग में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।