Thursday, May 1, 2025
Homeराष्ट्रीयनीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकली ममता बैनर्जी ने...

नीति आयोग की बैठक बीच में छोड़कर बाहर निकली ममता बैनर्जी ने माइक बंद करने का आरोप लगाया

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी नीति आयोग की बैठक छोड़कर गुस्से में बाहर निकल गई। उन्होंने आरोप लगाया है कि बैठक में मुझे बाेलने नहीं दिया गया, मेरा माइक बंद कर दिया। बैठक में विपक्ष की ओर से कोई नहीं आया था, मैं अकेली थी। सभी मुख्यमंत्रियों को 15-15 मिनट का समय दिया गया। जब मैंने अपना पक्ष रखा तो मुझे बोलने से रोक दिया गया।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में नीति आयोग की 9वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक चल रही है। बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर फोकस किया जा रहा है। बैठक के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल, असम के मुख्यमंत्री हिमंत शर्मा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत पहुंचे हैं।
इंडिया गठबंधन के शासन वाले 7 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार किया है। इन राज्यों में तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड शामिल हैं। इस बैठक में इन राज्यों के मुख्यमंत्री नहीं अाए। एनडीए के प्रमुख सहयोगी जेडीयू के नीतीश कुमार भी इस बैठक में नहीं आए। उनकी जगह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ​​शामिल हुए हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments