पोरबदर। यहां की कुतियाणा तहसील के बिलडी गांव के एक स्कूल से 10 साल पहले टीवी चोरी हो गई थी। पुलिस ने चाेरी की गुत्थी सुलझाते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार कर टीवी भी बरामद की है। 10 साल पहले चुराई गई टीवी को देखकर पुलिस भी आश्चर्य में पड़ गई है। पूछताछ में बदमाश ने बताया कि इसे यादगार के लिए संभाल कर रखा है।
एलसीबी के इंचार्ज इंस्पेक्टर आरके कांबरिया स्टाफ के साथ गश्त लगा रहे थे, तभी खुफिया सूचना मिली कि बिलडी गांव के प्राइमरी स्कूल से 10 साल पहले टीवी चोरी हो गई थी। वडाणा गांव के रहने वाले राहुल पुत्र रताभाई भाराई ने स्कूल से टीवी चुराई थी, वह टीवी आज भी राहुल के घर में है।
पुलिस ने वडाणा गांव के राहुल को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान राहुल ने बताया कि स्कूल से चुराई गई टीवी आज भी उसके घर में है। हालांकि, ब्लैक कलर की 40 इंच की टीवी बंद है। एलसीबी ने राहुल और संजय को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर कुतियाणा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने राहुल के घर से टीवी भी बरामद कर ली है।