मुंबई। टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को शुरू हुए 16 साल हो गए हैं और इतने सालों में कई कलाकार इस शो को छोड़ चुके हैं। कुछ ने विवादों के कारण तो कुछ अन्य कारणों से शो छोड़ दिए। अब एक और कलाकार के शो छोड़ने की खबर है। गोली का किरदार निभाने वाले कुश शाह ने भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को अलविदा कह दिया है।
गोली के शो छोड़ने के बाद जेठालाल भावुक हो गए और उन्होंने कुश को बधाई देते हुए सोशल मीडिया एक संदेश लिखा है। जेठालाल ने गोली का एक वीडियो साझा किया और लिखा- मैंने आपके साथ हर सीन का लुत्फ उठाया है। ढेर सारी शुभकामनाएँ! ऐसे ही मुस्कुराते रहो और अब बंदूक की गोली की तरह आगे बढ़ते रहो।
कुश शाह ने शो के लिए आभार व्यक्त करते हुए एक वीडियो साझा किया है। जिसमें एक्टर ने कहा- जब ये शो शुरू हुआ तो मैं छोटा था। आपने और इस परिवार ने मुझे बहुत प्यार दिया है। मैंने यहां कई यादें बनाई हैं और मैंने शो का भरपूर आनंद लिया है। साथ ही मेरा बचपन भी इसी शो में बीता। मैं इस यात्रा के लिए असित मोदी का आभारी हूं, जिसने मुझे गोली में बदल दिया। आपका गोली वही रहेगा। वही खुशी, वही हंसी, वही शरारत, शो में एक्टर तो बदल सकता है लेकिन किरदार नहीं।