जम्मू-कश्मीर। पुलिस ने डोडा में जवानों पर हमला करने वाले 3 आतंकवादियों का स्केच जारी किया है। पुलिस ने तीनों के ऊपर 15 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया है। डोडा पुलिस ने सोशल मीडिया (X) पर तीनों आतंकियों का स्केच जारी किए हैं। पुलिस ने आतंकियों की जानकारी देने वाले को पांच लाख रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है। पुलिस के अनुसार स्केच वाले तीनों आतंकवादी जंगल में छिपे हुए हैं। गत 16 जुलाई को आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान गोलीबारी में सेना के कैप्टन और तीन जवान शहीद हो गए थे। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों की सूचना देने वालों की जानकारी गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने आम जनता से आतंकियों की जानकारी देने की अपील की है।