पेरिस। बारिश की आशंका के बीच पेरिस की सीन नदी में ओलंपिक का भव्य शुभारंभ हुआ। 85 नावों में 205 देशों के 6800 खिलाड़ियों ने सवार होकर परेड में हिस्सा लिया। शुभारंभ के दौरान भव्य आतिशबाजी हुुई। मशहूर कलाकार लेडी गागा समेत अन्य ने शानदार प्रस्तुतियां दी। बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू और टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल की अगुवाई में भारतीय दल ने नाव में सवार होकर परेड में हिस्सा लिया। भारत के 117 खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं, इसमें 47 महिला खिलाड़ी हैं। भारतीय खिलाड़ी सफेद कुर्ता, पायजामा और महिला खिलाड़ी साड़ी पहने हुई थी। भारतीय खिलाड़ियों का ड्रेस तरूण ताहिलिया ने डिजाइन किया था। पेरिस में तीसरी बाद आेलंपिक का आयोजन हो रहा है। इससे पहले 1900 और 1924 में पेरिस में ओलंपिक का आयोजन हुआ था। ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मेक्रो और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक भी मौजूद रहे। ओलंपिक में 80 देशों के प्रमुख अथवा उनके प्रतिनिधि, यूनो, आईओसी समेत वैश्विक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। ओलंपिक के उद्घाटन के दौरान 45,000 पुलिस जवानों को तैनात किया गया।