अहमदाबाद। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र) की रिपोर्ट के अनुसार आज 25 जुलाई 2024 को प्रातः 6 बजे तक सीजन की कुल औसतन बारिश 53 प्रतिशत से अधिक दर्ज की गई है। कच्छ में सीजन की सबसे अधिक 75 प्रतिशत से अधिक बारिश हुई है। इसके बाद सौराष्ट्र में 73 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात में 63 फीसदी से ज्यादा, पूर्वी-मध्य गुजरात में 32 फीसदी से ज्यादा और उत्तर गुजरात में सीजन की सबसे कम 29 फीसदी बारिश दर्ज की गई। पिछले 24 घंटों के दौरान आणंद जिले के बोरसद तहसील में सबसे अधिक 14 इंच बारिश हुई है। वडोदरा जिले के पादरा और वडोदरा के अलावा, नर्मदा के तिलकवाड़ा तहसील में 8 इंच, जबकि भरूच में 7 इंच से अधिक बारिश हुई। इसके अलावा नवसारी की खेरगाम तहसील और छोटा उदेपुर के नसवाड़ी तहसील में 6 इंच बारिश होने की जानकारी सामने आई है।
इसके अलावा डांग की सुबीर तहसील, नर्मदा की नांदोद तहसील, वडोदरा की शिनोर तहसील, भरूच की अंकलेश्वर, झगड़िया और हांसोट तहसील, गांधीनगर की दहेगाम तहसील और सूरत की महुवा तहसील में पिछले 24 घंटों के दौरान 5 इंच से अधिक बारिश हुई है। इसके अलावा राज्य की कुल 15 तहसीलों में 4 इंच और 21 तहसीलों में 3 इंच बारिश हुई। राज्य की लगभग 25 तहसीलों में 2 इंच से अधिक और 47 तहसीलों में लगभग एक इंच बारिश हुई है।