नई दिल्ली। अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। शराब घोटाले से जुड़े सीबीआई मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 8 अगस्त तक बढ़ा दी है। इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और बीआरएस नेता के. कविता की न्यायिक हिरासत 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
आज अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल से वीडियाे कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। इससे पहले 12 जुलाई को अदालत ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ाई थी।
वहीं, दूसरी ओर दिल्ली हाईकोर्ट ने 17 जुलाई को शराब घोटाले में सीबीआई द्वारा अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा है। जस्टिस नीना बंसल कृष्णा ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत याचिका पर भी आदेश को सुरक्षित रखा है। सीबीअाई ने अरविंद केजरीवाल पर कथित शराब घोटाले से जुड़े मामले में मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक होने का आरोप लगाया है।