लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पेपर लीक होने के बाद स्थगित की गई पुलिस भर्ती परीक्षा अगस्त में होगी। 60244 पदों पर लिखित परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को दाे पालियों में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक पाली में करीबन 5 हजार अभ्यर्थी लिखित परीक्षा देंगे। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा कर सकेंगे। अभ्यर्थी अपनी सुविधानुसार इसका लाभ ले सकते हैं। रोडवेज बस में यात्रा करने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र की अतिरिक्त दो प्रतियां डाउनलोड करनी होंगी तथा उसकी एक प्रति परीक्षा केन्द्र के जनपद तक की यात्रा एवं दूसरी प्रति परीक्षा उपरान्त अपने जनपद तक की यात्रा के लिए बस कंडक्टर को देनी होगी। बता दें, पेपर लीक होने के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि परीक्षा छह माह के भीतर शुचिता एवं पारदर्शिता के मानकों को ध्यान में रखते हुए आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। इसे ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों को रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा करने की सुविधा दी गई है।