काठमांडू। नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है। यहां के त्रिभुवन हवाईअड्डे पर एक घरेलू विमान उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार टेक-ऑफ के दौरान विमान में अचानक आग लग गई। इस विमान में 19 लोग सवार थे, जिनमें से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, पायलट को बचा लिया गया है और फिलहाल उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नेपाल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शौर्य एयरलाइंस की उड़ान संख्या MP CRJ 200 काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे के रनवे-2 से पोखरा के लिए उड़ान भर रही थी। इसी बीच तकनीकी खराबी के कारण उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई। पूरा विमान आग के गोले में तब्दील होने से एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। बताया जाता है कि वीरांगना विमान में 15 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स समेत 19 लोग सवार थे, जिनमें से 18 लोगों की मौत हो गई।
मौके से 18 लोगों के शव भी बरामद किए गए हैं। इसके अलावा 37 वर्षीय पायलट एमआर. शाक्य को बचाया गया और इलाज के लिए सिनमंगल के केएमसी अस्पताल में भर्ती किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने घटनास्थल की फोटो सोशल मीडिया (X) पर शेयर की है।
नेपाल में त्रिभुवन हवाईअड्डे पर उड़ान भरते समय विमान क्रैश, 18 लोगों की मौत
RELATED ARTICLES