आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में खेत की जुताई के दौरान एक प्राचीन शिवलिंग पाया गया। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कहा कि सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करके धन्य हो गए। लोग दूध, फूल और बिल्वपत्र लेकर पूजा करने के लिए उमड़ पड़े।
यहां के पिनाहट इलाके के पातीरामपुर गांव में रहने वाले राधेश्याम बुधवार को सुबह ट्रैक्टर से खेत की जुताई करवा रहे थे, इसी बीच ट्रैक्टर के कल्टीवेटर से एक विशालकाय पत्थर टकरा गया। आसपास की मिट्टी हटाने के बाद पता चला कि वह तो शिवलिंग है। शिवलिंग की लंबाई करीबन डेढ़ फीट है। खेत में शिवलिंग निकलने की खबर पूरे गांव में फैल गई। महिलाएं दूध, फूल लेकर पूजा करने पहुंच गई। जहां शिवलिंग निकला था, उस जगह की सफाई की गई। इसके बाद शिवलिंग की पूजा शुरू कर दी गई है। दूसरे गांवों के लोग भी पूजा करने करने आ रहे हैं।
खेत मालिक राधेश्याम ने बताया कि गांव में भगवान शिव का कोई मंदिर नहीं था पूजा करने के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था। सावन माह में भगवान शिव उनके गांव पधारे हैं, अब यहां भव्य मंदिर बनाकर शिवलिंग की पूजा करेंगे। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि सावन में जमीन से निकले शिवलिंग का दर्शन करके हम धन्य हो गए।