अहमदाबाद। मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। राज्य में पिछले 24 घंटों की बात करें तो 206 तहसीलों में भारी बारिश हुई है। सबसे ज्यादा बारिश सूरत के उमरपाड़ा में दर्ज की गई है। राज्य में अब तक सीजन की 48.62 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग (IMD) ने आज कई जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। जिसमें राजकोट, भावनगर, सूरत में ऑरेंज अलर्ट जबकि द्वारका और पोरबंदर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज 24 जुलाई को सुबह से भारी बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा बारिश भरूच के झगड़िया तहसील में हुई है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सूरत, नवसारी, वलसाड, दमण, दादरा नगर हवेली, कच्छ, राजकोट, पोरबंदर, जूनागढ़, द्वारका, गिर सोमनाथ और अन्य इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है।
भरूच में भारी बारिश हो रही है। फुरजा चाैराहे पर सड़क पर पानी भर गया है। इसके अलावा भरूच के हांसोट में 4 इंच, वालिया में 3.5 इंच, झगड़िया में 3 इंच, अंकलेश्वर-नेत्रंग में डेढ़ इंच से ज्यादा बारिश हुई। सुबह-सुबह भारी बारिश से शहर में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। मुख्य सड़क पर दुकानों में बारिश का पानी घुस गया है। भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। भरूच में भारी बारिश के पूर्वानुमान के बाद जिले के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। भरूच में हाईवे पर पानी भरने के बाद वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए जगह-जगह पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। सोशल मीडिया(X) पर भरुच का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें गुजरात पुलिस वाहनचालकों की मदद कर रही है।
नवसारी जिले में भारी बारिश के कारण कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। बिलीमोरा में देसरा रामजी मंदिर, कुंभारवाड के आसपास रहने वाले नागरिकों को कावेरी नदी के बढ़ते स्तर के कारण जगह खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा। बिलीमोरा नगर पालिका और आपदा प्रबंधन टीम के सहयोग से 30 लोगों को सुरक्षित रूप से देसरा स्कूल पहुंचाया गया है और अन्य को निकालने का काम जारी है।
देवभूमि द्वारका जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जिसमें मंगलवार को द्वारका जिले के गढ़ेची गांव से 15 लोगों को सफलतापूर्वक बचाया गया।