देवभूमि द्वारका। जिले के खंभालिया में मुख्य बाजार इलाके में राजदा रोड (गगवानी पल्ली) पर पुराने और जर्जर मकान का एक हिस्सा ढह जाने से तीन लाेगों की मौत हो गई। इस जर्जर मकान में 11 लोग रहते थे। मलबे में दबे 7 लोगों को बचा लिया गया है। इसमें से कुछ को गंभीर चोटें लगी है। सभी कोइलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दलवाड़ी परिवार के लगभग 11 सदस्य मुख्य बाजार के पास राजदा रोड (गगवानी पल्ली) पर स्थित 125 साल पुराने घर में रह रहे थे। खंभालिया में लगातार बारिश के कारण जर्जर हो चुके मकान के पीछे का दो मंजिला हिस्सा गिरने से परिवार के सभी 11 लोग मलबे में दब गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में 7 लोगों की जान बचा ली गई है, जबकि 3 लोगों की मौत की खबर है।
बता दें, पिछले तीन-चार दिनों से द्वारका में भारी बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। इस पुराने जर्जर मकान का एक हिस्सा गिरने से पूरा परिवार दब गया था। इमारत गिरने के बाद नगर निगम के अधिकारी, तहसीलदार, एनडीआरएफ और 108 के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। घटना के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई और जेसीबी की मदद से मलबा हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई।