सूरत। सूरत में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खाड़ियों(नालों) में बाढ़ आने का खतरा है। भेड़वाड और सीमाडा खाड़ी खतरे के निशान को पार गई है। दोनों खाड़ियों में पानी का बहाव तेज होने से शहर में 10 स्थानों पर पानी भर गया है। हालांकि सूरत के ग्रामीण इलाकों में अभी भी तेज बारिश हो रही है, ऐसे में नाले का पानी शहर में घुसने की आशंका बनी हुई है।
मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे सीमाडा खाड़ी खतरे के निशान 4.50 मीटर और भेड़वाड खाड़ी खतरे के निशान 7.20 मीटर पर बह रही है। जिससे आसपास के इलाके में पानी भर गया है। शहर से होकर बहने वाले आैर भी नाले उफान पर हैं, इसलिए सूरत में बारिश होने वाले पानी का निकास नहीं हो पा रहा है, इसलिए यह पानी अब सड़कों पर बह रहा है और धीरे-धीरे घरों और दुकानों में घुसने लगा है।
बता दें, उधना और लिंबायत जोन में कुछ इलाके निर्धारित किए गए हैं। जिसकी नगर पालिका द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है। हालाकि, खाड़ियों में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है। भारी बारिश के दौरान नागरिकों को कोई परेशानी न हो, इसलिए पुलिस के जवान जगह-जगह तैनात हैं। पुलिस पानी भरने वाले इलाकों में लोगों को सुरक्षित रास्ता पार करने में मदद कर रही है।