वडोदरा। यहां के वाघोडिया रोड पर डी-मार्ट के पास योगीनगर सोसाइटी में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पानीगेट पुलिस ने मकान में दबिश देकर महिला संचालक नयनाबेन जशुभाई पटेल, तीन ग्राहक और दो कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि नयनाबेन मकान किराए पर लेकर बाहर से लड़कियों को बुलाकर सेक्स रैकेट चल रही थी। पुलिस ने ठोस सबूत जुटाने के बाद मकान में दबिश देकर महिला संचालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि नयनाबेन ग्राहकों से 1000 रुपए लेती थी और उसमें से 500 रुपए लड़कियों को देती थी। मकान मालिक का नाम मनोजभाई कहार है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।