अहमदाबाद। पिछले कुछ दिनों से गुजरात में भारी बारिश हो रही है। मंगलवार को पदेश की 85 तहसीलों में भारी बारिश हुई। कच्छ की नखत्राणा तहसील में सबसे अधिक 6 इंच बारिश होने की जानकारी सामने आई है। इसके अलावा वघई में 2, वासदा में 2, खेरगाम में 2, आहवा में 2 इंच बारिश हुई है। धरमपुर, पारडी, मुंद्रा, सुबीर, विसावदर में डेढ़ इच बारिश हुई। भारी बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इसके अलावा वलसाड के धरमपुर में 8.2, कामरेज और पलसाणा में 6.4, सूरत शहर में 5.8, निझर में 5.6, महुआ में 5.5, नवसारी में 4.9 बारिश हुई। गिर सोमनाथ में लगातार पांचवें दिन भारी बारिश हो रही है। गिर गढडा में दो घंटे में 2.5 इंच बारिश हुई।
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल आज बाढ़ग्रस्त जामनगर और द्वारका जिले का हवाई सर्वे करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 3:45 बजे जामनगर पहुंचेंगे और हेलिकॉप्टर से जिले का सर्वे करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल हवाई सर्वे करने के द्वारका में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
उधर, सांसद पूनमबेन माडम ने सोशल मीडिया(X) पर पोस्ट करके जाम कल्याणपुर के पानेली, टंकारिया, केशवपुर और कनेडी गांव में भारी बारिश के बाद नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने पर इंडियन एयरफोर्स और एनडीआरएफ की टीम को बधाई दी है।