अहमदाबाद। पड़ोसी देश भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्यान वांगचुक और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे तीन दिन के गुजरात दौरे पर आए हैं। एकतानगर में स्टेच्यू ऑफ यूनिटी देखने के बाद भूटान के राजा और प्रधानमंत्री अहमदाबाद एयरपोर्ट पर आए। मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दोनों का भव्य स्वागत किया। भूटान के राजा और प्रधानमंत्री के सम्मान में गांधीनगर की दि लीला होटल में स्नेह भोजन का आयोजन किया गया था। इस दौरान दोनों को गुजरात व्यंजन परोसे गए। मेहमानों को खमन, ढोकला, सूरती उंधियू, थेपला परोसे गए। इसके अलावा ऑरेंज जूस, सूप, तंदूरी रूमानी पनीर समेत कई व्यंजन परोसे गए। मुख्यमंत्री ने भूटान के राजा और प्रधानमंत्री के साथ भोजन समारंभ में गुजरात और भूटान के बीच परस्पर व्यापारिक संबंधों पर चर्चा की। इस दौरान प्रोटोकाल राज्यमंत्री जगदीश विश्वकर्मा, मुख्य सचिव राजकुमार और राज्य सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।