Friday, March 21, 2025
Homeसूरतपूणा कुंभारिया के प्राइमरी स्कूल में बारिश का पानी घुसा, 20 लोगों...

पूणा कुंभारिया के प्राइमरी स्कूल में बारिश का पानी घुसा, 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

सूरत। सूरत में तीन दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। खाड़ियों(नालों) के किनारे निचले इलाकों में पानी भर गया है। बारिश और खाड़ियों में जलस्तर बढ़ने से पूणा कुंभारिया की हालत भी खराब है। मंगलवार को सुबह पूणा कुंभारिया के प्राइमरी स्कूल में बारिश का पानी घुस गया। हालांकि भारी बारिश और जलभराव की समस्या को देखते हुए स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी गई है, इससे छात्रों को कोई परेशानी नहीं है।
पूणा कुंभारिया इलाके में पिछले दो दिनों से जलभराव हो रहा है और मंगलवार को स्थिति ज्यादा खराब हो गई। पूणा कुंभारिया में प्राइमरी स्कूल और आसपास का इलाका जलमग्न हो गया है। पूणा कुंभारिया में कल 20 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत-सामग्री पहुंचाई जा रही है। मंगलवार को सुबह बाढ़ में फंसे लाेगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए नाव चलाई गई। भारी बारिश और जलभराव के कारण भीड़भाड़ वाली कई सड़कों पर अावागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। नाव की मदद से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments