अहमदाबाद। सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात में भारी बारिश हो रही है। बारिश से नदी-नाले छलक गए हैं। मौसम विभाग ने 23 जुलाई को सौराष्ट्र में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। कच्छ जिले में मूसलाधार बारिश हो रही है। मुंद्रा, मांडवी और नखत्राणा में निचले इलाकों में पानी भर गया है। नखत्राना को जोड़ने वाली कई सड़कें जलमग्न हैं। इसके अलावा भारी बारिश के कारण गुजरात के 31 जलाशय हाई अलर्ट पर हैं। राज्य की जीवनदायिनी सरदार सरोवर योजना में जल भंडारण 44 प्रतिशत दर्ज किया गया है। इसके अलावा राज्य के कुल 206 जलाशयों में 2,23,685 एमसीएफटी. यानी कुल भंडारण क्षमता का 39.93 फीसदी पानी भर गया है।
राज्य के 8 जलाशयों में 15 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की आवक हो रही है। दमणगंगा में 51,786 क्यूसेक, उकाई में 31,206 क्यूसेक, राण-खिरसरा में 23,656 क्यूसेक, वेणु-2 में 18,906 क्यूसेक, उमियासागर में 18,468 क्यूसेक, ओजत-विअर में 5,256 क्यूसेक और सरदार सरोवर में 13,419 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। प्रदेश के 29 बांध 70 फीसदी से 80 फीसदी तक भर जाने पर अलर्ट जारी किया गया है। सरदार सरोवर समेत 19 बांधों के 50 से 70 फीसदी तक भरने पर चेतावनी दी गई है, जबकि 50 बांध 25 से 50 फीसदी तक भर गए हैं। सौराष्ट्र के 141 जलाशयों में 46.40 प्रतिशत, दक्षिण गुजरात के 13 में 42.55 प्रतिशत, मध्य गुजरात के 17 में 35.10, कच्छ के 20 में 32.36 और उत्तर गुजरात के 15 जलाशयों में 26.50 प्रतिशत पानी जमा हो चुका है।